Jaunpur Samachar : 4 अभियुक्तों को पुलिस ने चोरी की 6 बाइक संग किया गिरफ्तार

Police arrested 4 accused with 6 stolen bikes
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 6 बाइक और 2 बाइक के कटे हुए पार्टस के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल मछलीशहर के नेतृत्व में एसआई अरविंद यादव, एसआई इष्टदेव पाण्डेय, एसआई राजकुमार तिवारी अपनी टीम हेड कांस्टेबल धर्मदत्त यादव, सुरेन्द्र यादव, अमित खरवार, कांस्टेबल अजय कुमार के साथ रविवार को थाना हाजा से रवाना होकर धर्मबीर बाबा के पास पुलिया बहद ग्राम मतरी पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान सुजानगंज की तरफ से मछलीशहर की तरफ जा रही 3 मोरसाइकिल पर बैठे 3 व्यक्ति को रोकने पर वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर तीनों बाइक पर बैठे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

Police arrested 4 accused with 6 stolen bikes
पुलिस ने नाम पता पूछा तो अभियुक्तों ने अपना नाम सौरभ गौड़ पुत्र विनोद गौड़ निवासी मथुरा मतरी थाना मछलीशहर, धनंजय बिंद पुत्र जयप्रकाश बिंद निवासी रामनगर थाना मछलीशहर, प्रकाश गौतम पुत्र सिकन्दर गौतम निवासी निवासी ग्राम बेलबई थाना सुजानगंज बताया। इनके पास से एक बाइक संख्या यूपी 62 सीएल 0232, यूपी 62 बीए 4207 जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 80/25 धारा 303(2) बीएनएस, मु.अ.सं. 83/25 से संबंधित चोरी गई, बाइक यूपी 62 बीएफ 6380 तथा मु.अ.सं. 79/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गयी बाइक यूपी 70 डीपी 4210 के कटे हुए पार्ट्स, मु.अ.सं. 81/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित यूपी 62 एडी 8589 के कटे हुए पार्ट्स बरामद किया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन बाइक बरामद

अभियुक्तगण की निशानदेही पर अभियुक्त शिवम गौतम उर्फ राजू पुत्र मोहनलाल निवास फरीदाबाद थाना सुजानगंज के द्वार पर खड़ी तीन अन्य बाइक यूपी 62 एबी 3917, एक वाहन बाइक बिना नम्बर प्लेट, एक बाइक बिना नम्बर बजाज सीटी 100 के साथ समय करीब 8 बजे रात को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश, निर्देशों का पालन किया गया है तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा जा रहा है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534