Jaunpur Samachar : होली एक पर्व ही नहीं बल्कि एक उत्सव है - जिलाध्यक्ष विवेक सिंह

Holi is not just a festival but a celebration - District President Vivek Singh
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल गौराबादशाहपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन नगर के एक प्रतिष्ठित लान में आयोजित किया गया। रंगोत्सव के इस आयोजन में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली एक पर्व ही नहीं बल्कि एक उत्सव है। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाने के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जफराबाद के पूर्व विधायक डा. हरेंद्र सिंह ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों को होली की बधाई दी। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : विश्व जल दिवस के अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुई संगोष्ठी

शिक्षक नेता रमेश सिंह ने कहा कि संगठन ने इस तरह का आयोजन करके गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। भाजपा वरिष्ठ नेता एवं ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्राचार्य विनोद राय ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। गायक अवनींद्र तिवारी एवं उनकी टीम ने संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भाजपा के सांगठनिक जिला मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल, सुभाष पाल, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री आशीष चौरसिया, अजय गुप्ता, सर्वेश जयसवाल, अमित जायसवाल, योगेश साहू, हेमंत सिंह सोनू, मनीष गुप्ता, दिनेश सोनकर, विष्णुदत्त तिवारी, सुरेंद्र सिंह, धनंजय राय अर्जुन, डॉ. राजेश मौर्य, नवीन मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, स्कंद पटेल, अभिषेक गुप्ता, संतोष मौर्य, विजय सिंह, कमलेश, उमेश सिंह, पंकज राय, सुनील राय गुड्डू, निलेश सिंह, बबलू सिंह, कमलेश राय, शीलू सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक अजीत सोनकर, सर्वेश अग्रहरि, संदीप जयसवाल, आमोद गुप्ता, युवा अध्यक्ष प्रियांशु साहू, युवा महामंत्री तनशीत शानू आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534