Jaunpur Samachar : घनश्याम जायसवाल सर्वसम्मति से चुने गये अध्यक्ष

Ghanshyam Jaiswal unanimously elected president

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक स्थित गोपाल मंदिर जायसवाल धर्मशाला पर जायसवाल समाज के अध्यक्ष का चयन सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से घनश्याम जायसवाल को अध्यक्ष चुन लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक ओम प्रकाश जायसवाल व संचालन संरक्षक प्रेम नारायण जायसवाल ने किया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

कार्यक्रम के अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल और संरक्षक प्रेम नारायण जायसवाल ने सभी की इच्छानुरूप घनश्याम जायसवाल का नाम प्रस्तावित किया। इस पर उपस्थित सभी स्वजातियों ने अपनी सहमति जताई और सर्वसम्मति से घनश्याम जायसवाल अध्यक्ष चुने गये जिस पर निवर्तमान अध्यक्ष मनोज जायसवाल, महामंत्री उमेश चंद जायसवाल, संरक्षक देवी प्रसाद जायसवाल, संरक्षक डॉ एसएल गुप्ता सहित अन्य स्वजातियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रजनीश कुमार, अजय जायसवाल, धीरज जायसवाल, शनि जायसवाल, धीरज सुमंगलम, राजेश जायसवाल उदयन, संगीता जायसवाल, हरक चंद्र, आलोक जायसवाल, संदीप जयसवाल, ईशान राम, दिनेश जायसवाल, उमानाथ जायसवाल, उमेश जायसवाल, कालीचरण जायसवाल सहित तमाम स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534