Jaunpur Samachar : डीएम ने शीतला धाम में बांटा प्रसाद

DM distributed prasad in Sheetla Dham

चौकियां धाम, जौनपुर। बासंतिक नवरात्र के शुभारंभ पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ शीतला धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता रानी के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना किया। साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद वितरित करते हुये रक्षा सूत्र बंधवाकर आशीर्वाद लिया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : संस्कार भारती ने नवसंवत्सर पर उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

 जिलाधिकारी की इस भक्ति भावना को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिला। नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई जिससे पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार को निर्देशित किया कि नवरात्रि पूजन के दौरान सभी मंदिरों में नियमित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल इत्यादि सुनिश्चित किया की जाय जिससे दूर—दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन—पूजन के दौरान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534