Jaunpur Samachar : बकाएदारों को 25 मार्च तक की मोहलत, भेजी गई नोटिस

Defaulters given time till March 25, notice sent
जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता ने बताया कि उ.प्र. अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमटेड लखनऊ द्वारा संचालित टर्मलोन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 1995-96 से वित्तीय वर्ष 2006 तक प्राप्त किये गये जौनपुर के अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी, जैन) समस्त लाभार्थी को बताया गया कि जिन लाभार्थियों द्वारा ऋण की बकाया धनराशि एवं ब्याज का भुगतान नहीं किया गया वह अपनी बकाया धनराशि 25 मार्च तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में कार्य दिवस में कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक सै. असगर मेंहदी जैदी मो. 9140942057 पर सम्पर्क कर अपनी किश्त बैंक आफ बड़ौदा जेसीस चौराहा खाता संख्या 08700100003695 में जमा करें। उसकी सूचना कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। जनपद के 10 बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजी गयी है तथा वसूली की कार्रवाई की जा रही है। धनराशि जमा न करने पर आरसी जारी करने की कार्रवाई की जायेगी जो कि निगम के ऋण ब्याज सहित वसूली राजस्व के बकाये के रूप में की जायेगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534