Jaunpur Samachar : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 25 मार्च को होगा कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव

Corporate Conclave will be held on 25th March in Purvanchal University

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय के समस्त संकायध्याक्षों, निदेशकों, विभागाध्यक्षों एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक, उप समन्वयक, सह समन्वयक एवं अधिकारियों की बैठक हुई।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : पूविवि के छात्रों ने गेट में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया विश्वविद्यालय का परचम

इस मौके पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को सभी विभागाध्यक्ष पूर्ण रूप से तैयार करें। उन्हें प्रश्न पूछने की विभिन्न तकनीक से परिचय करायें, ताकि कारपोरेट के सामने विद्यार्थी अच्छे ढंग से अपने को प्रस्तुत कर सकें। विश्वविद्यालय की छवि निर्माण का काम विद्यार्थी और शिक्षक दोनों का है। विश्वविद्यालय अगर शीर्ष पर पहुंचता है तो इससे यहां के विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के स्तर में इजाफा होता है। कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में देश के कारपोरेट सेक्टर के विशेषज्ञ विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। विश्वविद्यालय की संस्कृति, विद्यार्थियों के अच्छे संस्कार और ज्ञान से ही हम उन्हें प्रभावित कर सकेंगें, इसलिए सबसे पहले हमें विश्वविद्यालय में अनुशासन और परिसर को साफ सुथरा रखने की जरूरत है, ताकि वह कही भी जाए उन्हें एक अच्छी फीलिंग हो। हम लोग पूरी कोशिश करेंगे कि वह एक अच्छा मेसेज लेकर जाएं।

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाला कॉरर्पोरेट कॉन्क्लेव विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय की छवि को पूरे दुनिया में संप्रेषित करेगा, क्योंकि जो कॉरपोरेट यहां आ रहे हैं, उनका पूरे विश्व में कारोबार है। हमारी अच्छाई वो देखेंगे तो वहां भी चर्चा हमारे विश्वविद्यालय की होगी। कारपोरेट कल नहीं देखता वह आज और अभी को देखता है।

कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव के समन्वयक प्रो. अविनाश पार्थीडेकर ने कहा कि कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का आयोजन 25 मार्च को विश्वविद्यालय में होगा। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए सात समानांतर सत्रों का आयोजन भी किया जायेगा। सभी शिक्षक और विभागाध्यक्ष विद्यार्थियों को कारपोरेट के अनुरूप तैयारी करायें, ताकि विश्वविद्यालय का एक अच्छा संदेश कॉर्पोरेट के बीच जा सके।

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र,, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. रसिकेश, उप कुलसचिव अमृत लाल, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, श्यामजी त्रिपाठी समेत अन्य संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534