धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में अराजक तत्वों ने वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों को बैरिकेडिंग तोड़कर उखाड़ कर नष्ट कर दिया तथा जाते-जाते 150 पोल तथा 75 मीटर कटीला तार भी काटकर उठा ले गये। ग्राम प्रधान सावित्री देवी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उन्होंने अपने गांव भदेवरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने के उपरांत वृक्षों को सुरक्षित करने के लिए पोल और कटीला तार से बाड़ का कार्य कराई थी। गुरुवार की रात किसी समय आरक्षक तत्वों ने सीमेंट के पोल को उखाड़ दिया तथा 30 पौधों को भी उखाड़कर नष्ट कर दिया। 150 पोल व 75 मीटर कटीला तार मौके से गायब मिला।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : घनश्याम जायसवाल सर्वसम्मति से चुने गये अध्यक्ष
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।