जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई ने शोकसभा किया जहां वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्पादक शम्भूनाथ सिंह की लगभग 86 वर्षीया माता पटेसरा देवी के निधन पर शोक जताया। इस मौके पर उपस्थित सम्पादकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
Jaunpur Samachar : एक बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक
शोकसभा में संरक्षक जय प्रकाश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय, अध्यक्ष रामजी जायसवाल, महासचिव छोटे लाल सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, अरविन्द पटेल सहित तमाम सम्पादक मौजूद रहे। वहीं गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में पटेसरा देवी की आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर संस्थापक रामजी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, अजय शुक्ला, मनोज उपाध्याय, अजय पाण्डेय, हसनैन कमर दीपू, अंकित जायसवाल, संजय शुक्ला, रमेश चन्द्र यादव, शुभांशू जायसवाल, कृपाशंकर यादव, राकेशकान्त पाण्डेय, उमेश गुप्ता, संजय शर्मा, वैभव वर्मा सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। इसी क्रम में सम्पादक मण्डल एवं गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सम्पादक एवं न्यायालय प्रतिनिधि महेन्द्र प्रजापति के छोटे भाई रवि प्रजापति के निधन पर शोक जताया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही कहा कि दुख की घड़ी में हम सभी लोग खड़े हैं।