इसे भी देखें Jaunpur Samachar : चोरों ने विद्यालय से नगदी और सामान की चोरी कर उपकरण में लगाई आग
जानकारी के मुताबिक बड़ौना गांव निवासी कन्हैया बिंद (35) के खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित झांसेपुर गांव निवासी साढ़ू के पिता का निधन हो गया था। उनके शुद्धक में शिरकत करने के लिए कन्हैया अपने पड़ोस के साथी आशिक (25) पुत्र रामपति के साथ झांसेपुर गए थे। बुधवार सुबह दोनों बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। शाहगंज कस्बे से ठीक पहले सिधाईं मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशिक को मृत घोषित कर दिया। कन्हैया की हालत गंभीर बनी हुई है उसका जबड़ा टूट गया है। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर अस्पताल परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर परिजनों की चीख पुकार से गूंज उठा। युवक शाहगंज में ही बाइक मैकेनिक का काम सीख रहा था।