इसे भी देखें Jaunpur Samachar : टीवी शो माटी के लाल में युवा गायक हरिओम तिवारी का चयन
प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह, यातायात इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व बैनर के साथ नारे लगाते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ रैली की शुरुआत हुई तथा रोडवेज बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक की अगली प्रस्तुति के साथ रैली जेसीज चौराहा से वाजिदपुर तिराहा होते हुए महाविद्यालय के दक्षिणी गेट से वापस महाराणा प्रताप स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। रैली का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विजयलक्ष्मी, डॉ. विजयलक्ष्मी सिंह, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ.अनुराग चौधरी ने किया।