चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अनेकपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने छत के सहारे पीछे से चढ़कर 4 घरों से लगभग डेढ़ लाख नकद सहित लाखों के कीमती जेवरात को लेकर चंपत हो गये। सुबह चोरी की जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी। उक्त गांव निवासी कालिका सिंह के पुत्र सुनील सिंह के घर में पीछे से छत पर चढ़कर चोर कमरे में घुस गये। ट्रैक्टर बेचकर रखे लगभग डेढ़ लाख नकद व सोने की चैन, चार चूड़ी, मांग टीका, नथिया, 4 अंगूठी चोर चुरा ले गये। इसके अलावा हेमंत कुमार पुत्र राम अवतार, राम अधार सिंह व रामबदन सिंह पुत्र मोलई के घरों में घुस तोड़फोड़ भी किये लेकिन कुछ मिला नहीं।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : व्यापारी ने 40 लाख रूपये के गबन का मुनीब पर लगाया आरोप
लोगों के अनुसार सुबह जब चोरी होने की जानकारी हुई तो पैरों तले से जमीन घिसक गई। तत्पश्चात भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। वहीं एक ही रात हुई चार घरों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar