Jaunpur Samachar : अम्बेडकर पार्क की बाउण्ड्री को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

Ambedkar Park boundary was damaged by miscreants

 
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में शनिवार सुबह अम्बेडकर पार्क में बनी बाउंड्री वॉल को बीते बृहस्पतिवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद भकुरा ग्राम प्रधान ने अराजक तत्वों के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। भकुरा गांव के समीप नहर के पास करीब 10 वर्ष पुरानी डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थापना की गई है।जिसके चारो ओर बाउंड्री वॉल निर्मित की गई थी ग्रामीणों का आरोप है कि बीते बृहस्पतिवार को अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क की बाउंड्री वालों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  युग्मन कार्यक्रम के तहत 50 छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षिक भ्रमण 

जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत भकुरा ग्राम प्रधान के पास लेकर पहुंचे और शनिवार को भकुरा ग्राम प्रधान ने सरायख्वाजा थाने में लिखित तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है। जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534