इसे भी देखें Jaunpur Samachar : श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार के दिन 9:00 बजे के करीब उक्त गांव की एक किशोरी अपने घर से थोड़ी दूर बिंद बस्ती के पास स्थित एक खेत में सरसों काटने गई थी जिस खेत में वह सरसों कट रही थी उसी खेत के बगल बड़े लाल बिंद का मकान है जिसका पिछला दरवाजा खेत की तरफ खुला हुआ है, जिसके सामने किशोरी द्वारा सरसों काटा जा रहा था उसी समय बड़े लाल बिंद का नाती किशन बिंद अपने घर का पिछला दरवाजा खोलकर किशोरी को किसी बहाने घर में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया. उसके चंगुल से छूटने के बाद खून से लथपथ किशोरी अपने घर पहुंची और अपने कपड़े उतार कर धोने लगी तभी उसकी भाभी कपड़े देखकर पूछने लगी की कपड़ों में खून कहां से लगा है और तुम्हारे शरीर से क्यों खून निकल रहा है वह सब कुछ पूछने का प्रयास कर रही थी कि किशोरी बेहोश हो गई उसके हाथ पांव कांपने लगे उसके माता-पिता उसे समय घर पर मौजूद नहीं थे ।
घर पर मौजूद अन्य परिजन उसे गुलजार गंज बाजार के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करा दिया उक्त चिकित्सक करीब 2 घंटे तक इलाज किया फिर भी उसका रक्तस्राव बंद नहीं हुआ तब चिकित्सक ने परिजनों को बुलाकर बताया कि उसके साथ किसी ने गलत काम किया है तब मौके पर मौजूद परिजनों के होश उड़ गए दबाव देकर पीड़िता से पूछने लगे तब किशोरी ने सारी घटना के विषय में बताया तब परिजनों द्वारा पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए दुष्कर्म करने वालेयुवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को सदर अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है बताया जाता है कि पीड़िता का आधार कार्ड अभी नहीं बना हुआ है देखने से वह नाबालिक प्रतीत होती है पीड़िता के माता-पिता उसकी उम्र 16 साल बता रहे हैं पुलिस 18 साल बता रही है और बार-बार पीड़िता के परिवार को मीडिया से बचने की सलाह दी जा रही है आखिर पुलिस ऐसा क्यों कर रही है यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है पीड़िता बालिक है की नाबालिक है यह अब जांच का विषय है फिलहाल उक्त प्रकरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है