मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक मैरिज हाल में आयोजित होली मिलन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में मड़ियाहूं विधायक डा० आर०के० पटेल ने अपने प्रियजनों से आत्मीय मुलाकात करके प्रेम, समरसता और सौहार्द के पावन पर्व होली की बधाई दिया।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : कुलपति ने तीन दिवसीय तिरंगा साइकिल यात्रा को किया रवाना
विधायक ने कहा कि रंगोत्सव का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लाए, यही कामना करता हूं। इसी बीच भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉo अजय सिंह का मड़ियाहूं आगमन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा व अपना दल एस के भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपना दल एस विधायक डा० आर०के० पटेल एवं नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष डा० अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हुए मंच पर ठुमके भी लगाये।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, काशी क्षेत्र मंत्री आशीष बघेल, राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, पप्पू माली, राजनाथ पटेल, ललई सरोज, स्कंद पटेल, अखिल प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, सुरेश पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, राजेश तिवारी, सुनील पटेल, संजू पटेल, राजेश जायसवाल, राजेश सिंह, सार्जन पटेल, विजय बहादुर मौर्य, नितेश पाठक, योगेंद्र पटेल, अनिल पटेल, रिंकी चौरसिया, सार्जन पटेल, सुरेश पटेल, सभाजीत पटेल, आशीष पटेल, सुधाकर पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।