अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
टक्कर से तीनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को पीएचसी सोंधी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने 28 वर्षीय संतोष पुत्र ललसू निवासी नौली तथा 16 वर्षीय उज्ज्वल पुत्र रतिलाल निवासी नौली को मृत घोषित कर दिया जबकि 14 वर्षीय अनुराग पुत्र राजेंद्र की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल अनुराग का उपचार सोमवार को जिला के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
25 वर्षीय पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, 2 वर्ष की बेटी हुई अनाथ
मृतक संतोष दो भाई, तीन बहन में तीसरे नम्बर पर था। मृतक की 25 वर्षीय पत्नी वंदना का रो-रोकर बुरा है। मृतक के दो वर्ष की पुत्री माएरा भी है। मृतक संतोष पेशे से पेंटर था। सोमवार को वह अपने काम पर दिल्ली जाने वाला था। मृतक उज्जवल सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में कक्षा 10 का छात्र था। तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। इसी साल उसने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि दुर्घटना में मृत युवकों का पीएम कराया जा रहा है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।