तेजी बाजार, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में एक लड़की का अपहरण हुआ था जिसे तीसरे दिन गिरफ्तार कर लिया गया है इस समय अपहरण की लगातार कई घटनाएं सामने आई है लेकिन थानाध्यक्ष अरविंद पांडे के नेतृत्व में दो से तीन दिन में सभी अपहरण करने वाले को लोगों पकड़ लिया गया है ऐसे ही एक घटना तीन दिन पहले सराय दुर्गादास में हुआ था जिसमें एक लड़की को उसके पड़ोसी प्रिंस पुत्र राम उजागीर 20 वर्ष ने घर से गायब कर दिया था, लेकिन पुलिस ने ब्लाक महराजगंज से पकड़ लिया पकड़ने वाली टीम उप निरीक्षक शिवानंद बर्मा कांस्टेबल चंदन यादव व पूर्णिमा साहू द्वारा पकड़ा गया जिसके ऊपर विधि कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सफाई कर्मियों को जेसीआई जौनपुर युवा ने किया सम्मानित