Jaunpur Samachar : सम्मेलन को सफल बनाएं शिक्षक : रमेश सिंह

Teachers should make the conference a success: Ramesh Singh
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद करेंगे उद्घाटन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) की जनपदीय इकाई की एक बैठक टीडी इंटर कालेज में प्रांतीय संरक्षक रमेश सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह, प्रांतीय मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुई। बैठक में सत्रारम्भ, सदस्यता अभियान 11/12 अप्रैल 2025 को प्रयागराज में होने वाले प्रदेश सम्मेलन में सहभागिता और आर्थिक  सहयोग तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर वरिष्ठ शिक्षक साथी का ही हस्ताक्षर प्रमाणित किए जाने सहित अन्य शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : पत्रकार कृष्णा सिंह को किया गया सम्मानित

प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक साथियों को अवकाश स्वीकृत किया गया है और सम्मेलन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद करेंगे इसलिए अधिकतम संख्या में भाग लेने की आवश्यकता है। जनपद को अपनी गरिमा के अनुसार आर्थिक सहयोग भी करना चाहिए। इसके लिए संगठन के पदाधिकारीगण विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर आर्थिक सहयोग प्राप्त करें।

100 से भी अधिक शिक्षक साथी सम्मेलन में करेंगे प्रतिभा

प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए सभी 6 तहसीलों में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाय और शत-प्रतिशत सदस्यता अभियान सुनिश्चित किए जाने के लिए समय-समय पर समीक्षा भी होनी चाहिए। इसके साथ ही सांगठनिक आय-व्यय पर भी पारदर्शिता दिखनी चाहिए। प्रांतीय मंत्री डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सम्मेलन में जौनपुर की सहभागिता संख्यात्मक एवं आर्थिक सहयोग दोनों ही दृष्टिकोण से सम्मानजनक होना चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक उपाय जनपदीय पदाधिकारी सुनिश्चित कर लें। बैठक को मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिंह, बृजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, समर बहादुर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, रविन्द्र नाथ मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, मुन्ना यादव सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे तेरस यादव ने प्रांतीय पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जौनपुर से 100 से भी अधिक शिक्षक साथी सम्मेलन में प्रतिभा करेंगे। बैठक का संचालन जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534