Jaunpur Samachar : धनंजय सिंह का हाथ पकड़कर बच्ची ने किया डांस, भावुक हुए लोग

The girl danced holding Dhananjay Singh's hand, people got emotional
चौकियां धाम के सामूहिक विवाह में 20 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

चौकियां धाम, जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां शीतला चौकियां धाम में मां चौकियां जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले मुख्य आयोजक भोजपुरी कलाकार आशीष माली द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 20 नव युगल जोड़ों ने एक—दूसरे क़ो वरमाला डालकर नये दाम्पत्य जीवन की शुरुआत किया। वरमाला के पश्चात वैदिक मन्त्रोच्चारण के बीच मंडप में प्रज्वलित अग्नि क़ो साक्षी मानकर 7 फेरों के सातों वचन निभाने की रश्म निभाई गई।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : दो साल बाद गिरफ्तार हुआ पुलिस को चकमा देकर भागा युवक 

 नव दाम्पत्य जीवन में बंधे वर वधुओं ने एक—दूसरे के साथ सातों वचन निभाने का वादा किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, महंत विवेकानन्द पंडा ने मां शीतला के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि धनंजय सिंह ने कहा कि कन्या का विवाह योग्य वर से करवाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। कन्या दान से बड़ा दान कोई नहीं है। उन्होंने ऐसे शानदार आयोजन करने पर आयोजक आशीष माली को बधाई दिया जिसके बाद आयोजक आशीष माली ने विवाह व विदाई गीत पर शानदार प्रस्तुति दिया। सिंदूरदान के पश्चात वधुओं क़ो चांदी की पायल, बिछिया, सोने का नथ, वर क़ो कलाई घड़ी, गृहस्थ सामग्री दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अजय पंडा, पायल किन्नर, अमित माली, अमर जौहरी, गौरव त्रिपाठी, सुजीत मौर्य, संतोष सोनकर, जय प्रकाश सिंह, बच्चा जायसवाल, सौरभ संतोष शुक्ला, मयंक सोनकर, पंधारी सोनकर, पायल किन्नर, बबली किन्नर, आनन्द यादव, पिंटू विश्वकर्मा, विकास तिवारी, जगन्नाथ मोदनवाल, नागेंद्र सोनू, मन्नू साव, कौष्तुभ मौर्या, समीर खान, जगदीश यादव, अमिताभ सिंह, पिंटू विश्वकर्मा, नोमान खान, विनोद मिश्रा, अमित माली, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, अभिषेक पंडा, लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईशचन्द यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

The girl danced holding Dhananjay Singh's hand, people got emotional

10 वर्षीय बिटिया ने विदाई गीत प्रस्तुत करके सभी को किया भाव—विभोर

मां शीतला चौकियां धाम के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 10 वर्षीय गुनगुन श्रीवास्तव ने मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह का हाथ पकड़कर 'माता भी तू पिता भी तू' मार्मिक गीत की शानदार प्रस्तुति करके उनके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भाव—विभोर कर दिया। इस गीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर कोई इस गीत की प्रस्तुति देखकर भावुक हो रहा है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534