इसे भी देखें Jaunpur Samachar : 110 व्यापारियों ने करवाया रजिस्ट्रेटशन: श्रवण जायसवाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सुजीत वर्मा बीती रात में लगभग 10 बजे अपनी बाइक पर गांव के ही मंगल कुमार और रिक्की को बैठाकर धर्मापुर बाजार के तरफ जा ररहे थे। जैसे ही बाइक सवार सुजीत जौनपुर- केराकत हाइवे पर पहुंचे कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे आटो रिक्शा से सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सुजीत वर्मा (26), रिक्की (24) व मंगल कुमार (23), आटो चालक दुर्गेश कुमार (30) एवं मनोज कुमार (27) निवासीगण सिंधौरा सहित दो अन्य लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर चीख—पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार सुजीत वर्मा और आटो चालक दुर्गेश को वाराणसी रेफर कर दिया जहां दोनों की हालत नाजुक बतायी गयी।