Jaunpur Samachar : वैश्विक परिदृश्य पर सोशल मीडिया ने लायी नयी क्रान्ति

Social media brought a new revolution on the global scene

दुनिया को जोड़ने वाला सूचना तंत्र का साधन बना सोशल मीडिया: प्रो. मनोज

टीडी कालेज में आयोजित हुई एक दिवसीय संगोष्ठी

जौनपुर। नगर के टीडीपीपी कालेज में समाज शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी हुई जो सामाजिक परिवर्तन में सोशल मीडिया की भूमिका पर हुई। विशेषज्ञों ने संबोधित करते हुए सोशल मीडिया को वैश्विक स्तर पर एक नई क्रांति बताया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : 143 मरीजों का फिजियोथेरेपी एवं आक्यूपेशनल थेरेपी शिविर में हुआ उपचार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष एवं अनु. सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया की शुरुआत अपने ज्ञान, शोध, जन विचार एवं लोक संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने के लिए हुआ था लेकिन आज वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया बाजार वाद से जुड़ चुकी है। दुनिया को सबसे ज्यादा जोड़ने वाला सूचना तंत्र का साधन सोशल मीडिया है जिसमें लगभग भारत के सौ करोड लोग इस समय जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया का वर्तमान स्वरूप यह हो गया है कि लोगों का व्यक्तिगत जीवन भी सार्वजनिक जीवन में  प्रसारित होता जा रहा है। अनेक साहित्य, पुराणों एवं मानस की चौपाइयों द्वारा सामाजिक जीवन को सोशल मीडिया प्रभावित कर रही है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये प्रो. प्रकाश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया नैतिक शिक्षा का माध्यम होना चाहिए लेकिन भौतिकवादी युग में हम लोग सोशल मीडिया द्वारा डिजिटल अरेस्ट होते जा रहे हैं, क्योंकि बहुतायत लोग दिन भर मोबाइल ही चलाते रहते हैं। प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में सोशल मीडिया ने एक क्रांति ला दिया है। यह सूचना का एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसमें निम्न, मध्यम एवम उच्च वर्गों के विचारों को सभी जनमानस तक पहुंचाया जाता है। सोशल मीडिया की सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष दोनों हैं।

कार्यक्रम संयोजक प्रो. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण योगदान है। सोशल मीडिया द्वारा सामाजिक संबंधों सामाजिक क्रियाओं में एक अभाव बोध की स्थिति पैदा हो गई है। सोशल मीडिया के आने से अभिव्यक्त की स्वतंत्रता का स्वरूप बदल गया है। कार्यक्रम का संचालन समाज शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ संतोष कुमार ने किया। आभार ज्ञापन डॉ पूनम मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रो हिमांशु सिंह, डॉ. विजय सिंह, प्रो सुषमा सिंह, प्रो. सुभाष चंद्र बिश्नोई, प्रो. राजदेव दुबे, डॉ. विपिन सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह वत्स, डॉ जेपी सिंह, डॉ महेंद्र त्रिपाठी, मृदुला सिंह, ममता मिश्रा, डॉ. सुमन सिंह, रावेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534