Jaunpur Samachar : रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए विकास भवन के लेखा परीक्षक

Vikas Bhavan auditor arrested red handed taking bribe
जौनपुर। थाना एंटी करप्शन वाराणसी मण्डल वाराणसी की टीम ने मछलीशहर रोडवेज परिसर से विकास भवन जौनपुर के लेखा परीक्षक को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को साढ़े 12 बजे शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना नेवढ़िया की शिकायत के आधार पर रोडवेज परिसर मछलीशहर से सत्य नारायण निवासी घाटमपुर पोस्ट भेला बेलवाई माधौपुर थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर जो कि विकास भवन के लेखा परीक्षा विभाग में लेखा परीक्षक के पद पर तैनात है को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम वाराणसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। लेखा परीक्षक द्वारा शिकायतकर्ता से उसकी मां श्रीमती सुदामा ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्य के ऑडिट करने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। सिकरारा थाने में आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़ 

एंटी करप्शन की टीम में मैनेजर सिंह ट्रैप टीम प्रभारी वाराणसी, नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, विनोद कुमार, सुमित भारती, आरक्षी अजीत सिंह, अजय कुमार यादव, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534