इसे भी देखें Jaunpur Samachar : इंसान अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण करके ही महान बन सकता है : डॉ. तलअत
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विधि छात्र अभिनव कीर्ति पांडेय का विकसित भारत की संकल्पना विषय पर भाषण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन तिरंगा साइकिल यात्रा के नोडल अधिकारी डॉ अनुराग मिश्र ने किया। इसके बाद यात्रा अपने अगले पड़ाव त्रिलोचन महादेव पहुंची, जहां छात्रों ने मंदिर में दर्शन कर विकसित भारत का सपना पूर्ण होने के लिए प्रार्थना की, तत्पश्चात यात्रा हरि महाविद्यालय लहंगपुर पहुंची, जहां छात्रों को नशा मुक्त भारत तथा दहेज मुक्त भारत की शपथ नोडल अधिकारी प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने दिलाई। तत्पश्चात विकसित भारत की संकल्पना विषय पर छात्र अभिनव कीर्ति पांडेय का भाषण हुआ।
यात्रा सेवंसीपुर, पराऊगंज, मखदूमपुर, भोलागंज बाजार, थानागद्दी, केराकत स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अशोक स्तंभ और सरायवीर चौराहे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भौरा गांव पहुंची, जहां शहीद संजय कुमार सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों से भेंटकर विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से मान-पत्र, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्हभेंट करते ही शहीद के पिता श्याम नारायण सिंह की आँखें नम हो गई।
1857 में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले रणबीकुरों की याद में सेनापुर गांव में बने शहीद स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। फिर साइकिल यात्रा देवकली होते हुए शुभ कान्हा संस्थान खंडहर डगरा मुफ्तीगंज में दूसरे दिन की यात्रा समाप्त कर रात्रि विश्राम के लिए रुकी। इस यात्रा में जंगी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मीता राम पाल, प्रेम प्रकाश यादव, डॉ. सूबेदार वर्मा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, छेदीलाल सरोज, डॉ. पंकज कुमार गौतम, डीके यादव, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, श्री हरिदास पीजी कॉलेज लहंगपुर के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार मौर्य, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. कमल कुमार पटेल, डॉ. सभाजीत यादव, डॉ. राजनाथ यादव, संतोष यादव, महेंद्र यादव, रमेश यादव, प्रबंधक-कान्हा शुभ संस्थान डॉ. पूनम यादव यादव, उप निरीक्षक अभिमन्यु राय एवं विश्वनाथ सिंह, आरक्षी नरेश कुमार, उप निरीक्षक वकील, सरफराज, ऋतिक, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत, डॉ. संदीप पाण्डेय, सत्यलाल यादव फार्मासिस्ट, राजपाल यादव वार्ड, पिंकी पटेल, ममता पाल, लकी राय, नीतू यादव, कोमल यादव, अंजली यादव, संध्या सरोज, पूनम यादव, विशाखा, सबिता यादव का विशेष योगदान रहा।