परीक्षा केंद्र पर घायलवस्था में पहुंचा छात्र ने दी परीक्षा
प्रधानाचार्य समेत शिक्षकगणों ने छात्र के दृढ निश्चय की सराहा
सुरक्षा में तैनात पीआरडी के जवानों ने दिखाई दरियादिली
केराकत,जौनपुर। हौसला मजबूत हो तो कोई भी चुनौती व्यक्ति को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से रोक नहीं सकती है यह लाइन घायलवस्था में प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी आदर्श यादव पर सटीक बैठती है जो घायल होने बाद भी हौसला परीक्षा देने से नहीं रोक पाती है।जिनका जज्बा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : नवरात्रि के पहले दिन हजारों भक्तों ने चौकियां, मैहर धाम में टेका मत्था
विदित हो कि जनपद में संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा देने चौबेपुर सोनबरसा वाराणसी के आदर्श यादव पुत्र श्याम नारायण गांव के ही विशाल यादव के साथ रविवार की सुबह परीक्षा देने केराकत स्थित मटियारी विद्यालय पर जा रहे थे जैसे ही चौकियां (नई बाजार) हनुमान मंदिर के समीप पहुंचा कि साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से आदर्श सड़क के किनारे जा गिरा जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई गई ।बाइक के गिरने की आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा होकर छात्र का उपचार कर परीक्षा केंद्र भेजा।परीक्षा केंद्र पर विलम्ब से पहुंचे छात्र को घायल देख सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान सत्येंद्र कुमार, सक्खन राम और सद्दाम हुसैन के मदद से परीक्षा स्थल तक पहुंचाने के साथ ही परीक्षा के समाप्ति के बाद विद्यालय परिसर से बाहर लाकर सकुशल घर भेज मानवता की मिशाल पेश की।वही विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबिहारी मौर्य समेत शिक्षकगणों ने भी छात्र के हिम्मत को सलाम कर दृढ निश्चय की सराहना की।परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभिभावकों को भी घायल छात्र के दृढ़ता और जज्बे ने हैरान कर दिया।