Jaunpur Samachar : ‘रमजान में हर घर पहुंचे खुशियां’ मुहिम के तहत बांटी गई रमजान कीट

Ramadan kits were distributed under the campaign 'May happiness reach every home in Ramadan'
दशकों से निशुल्क, निस्वार्थ इमाम ए जमाना वेलफेयर ट्रस्ट कर रही जनसेवा: जावेद ज़ैदी

जौनपुर। इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट पवित्र रमजान के मौके पर ‘रमजान में हर घर पहुंचे खुशियां’ मुहिम चला रही है। इसी मुहिम के तहत संस्था ने मंगलवार को नगर में एक कार्यक्रम कर जरूरतमंदों को राशन वितरण किया। नगर में हुई इस कार्यक्रम में करीब 125 लोगों को एक महीने का राशन ईद के मौके  वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने कहा हमारी संस्था गरीब जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ी है और आगे भी रहेगी।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : एनएसएस के स्वयंसेवको ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

 राशन किट में चावल, आटा, दाल, मसाले, रिफाइंड, ऑयल समेत तमाम वो समान हैं जिनसे जरूरतमंद आराम से ईद का त्योहार मना सकें रखा गया है। संस्था इससे पहले  नगर में कंबल वितरण, शादी के मौकों पर आर्थिक सहायता, इलाज शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, इस मुहिम के तहत  कर चुकी है। कोरोना काल में राशन किट, वैक्सीनेशन कैम्प  लगाकर जनता को जागरूक करने का काम भी संस्था के बैनर तले हुआ है। संस्था के संस्थापक सैय्यद जावेद ज़ैदी ने आगे बताया कि  “जब से उन्होंने ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट की नींव डाली है। उस समय से प्रण लिया है कि हम गरीब जरूरतमंदों के लिए बिना जाती धर्म के भेदभाव के हमेशा खड़े है। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर और गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम ऐसे ही निरंतर करते रहेंगे। इसी मुहिम के तहत ‘रमजान पर हर घर पहुंचे खुशियों’ को लेकर संस्था पूरे रमजान जौनपुर के अलग-अलग जगहों पर जाकर रमजान किट का वितरण पिछले बारह वर्ष से कर रही है”।कार्यक्रम में संस्था से सैय्यद सरदार नवाब, सैय्यद कबीर जैदी,सैय्यद हुमांयू ज़ैदी,शकील गाज़ीपुरी ,सैय्यद सकलैन जैदी, सैय्यद लाडले, सैय्यद ईमरान ज़ैदी, सैय्यद मेहदी, सैयद अली जैदी,मोहम्मद नवाज जैदी,जहांगीर जैदी,सैयद नजमुल हसन,परवेज जैदी आदि लोगों का सहयोग रहा और देश भर मे अमन-चैन की शमा रौशन रहे इसकी सबने दुआ की।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534