आकांक्षा यादव ने किया टाप, लोगों ने दी बधाई
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित कमला नेहरू इंग्लिश स्कूल करमही की कक्षा 7 की छात्रा आकांक्षा यादव ने 98.22 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि आकांक्षा यादव क्षेत्र के ही पौना गांव निवासी दिनेश यादव फौजी की पुत्री है जो बचपन से ही होनहार है। शनिवार को विद्यालय प्रांगण में अंक पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर आकांक्षा को सम्मानित किया गया। वहीं इसकी जानकारी होने पर परिवार सहित क्षेत्रीय लोगों एवं शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने आकांक्षा को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ ने घर—घर जाकर लोगों को दी हिन्दू नव वर्ष की बधाई