जौनपुर। शीतला चौकियां धाम जाने वाली कई टूटी और जर्जर सड़कों और गड्ढों को दुरुस्त कराने के लिए राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के निर्देश पर नगर पालिका के ईओ पवन कुमार ने पहुंचकर निरीक्षण किया।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : साल भर से अंधेरे में डूबा कोइरीडिहा चौराहा, दुकानदारों में आक्रोश
नवरात्रि की व्यवस्थाओं को देखते हुए स्थानीय पंडा व पुजारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव को चौकियां धाम की टूटी हुई सड़कों, नालियों और बड़े- बड़े गड्ढों के बारे में अवगत कराया, जिस पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के ईओ पवन कुमार को मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में मंत्री के निर्देश पर बुधवार की शाम को नगर पालिका के ईओ पवन कुमार चौकियां धाम पहुंचे और उन्होंने देवचंदपुर वार्ड में जर्जर मार्ग पर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक के सीसी रोड के निर्माण के लिए और मार्ग पर हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए प्रस्ताव बनवाया जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने की सुविधा के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था दोनों का लाभ मिल सके।