जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का शिविर लगा।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : कम्पोजिट विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
शिविर का आरम्भ मुख्य अतिथि डा. विजय कुमार सिंह, मुख्य अनुशास्ता द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। महाराणा प्रताप स्टेडियम के प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान पर रैली निकाली गयी जो तिलकधारी महाविद्यालय के दक्षिणी द्वार से पुलिस लाइन एवं लाइन बाजार होते हुए मलिन बस्ती में जागरूकता अभियान करने के बाद महाविद्यालय के प्रांगण से प्राचार्य कक्ष तक पहुंची। सभी छात्र-छात्राओं ने बैनर एवं पोस्टर हाथ में लेकर रैली में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।