Jaunpur Samachar : वार्षिकोत्सव पर छात्रों की आकर्षक प्रस्तुति ने मोहा मन

The attractive presentation of the students on the annual function mesmerized everyone

खुटहन, जौनपुर। एसजीएम कान्वेंट स्कूल पटैला का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत, ब्रज गीत, नाटक, कौव्वाली, सामूहिक नृत्य आदि देख दर्शक तालियां बजाते रह गए। बतौर मुख्य अतिथि द्वय ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव व प्रमुख प्रतिनिधि उमेश तिवारी ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  खेतासराय में मानस कथा से पूर्व निकली कलशयात्रा

 श्री तिवारी ने कहा कि छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें समय समय पर प्रदर्शन का मौका उपलब्ध कराकर उसमें निखारा लाना ही शिक्षकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दें। बृजेश यादव ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इनके शिक्षित होने से दो कुलों में प्रकाश फैलता है। उन्होंने बच्चों को व्यवसायपरक तकनीकी ज्ञान दिए जाने की बात कही। छात्रा कुमारी शिवांगी, काजल, रिया, आरुषी, श्रेया, साक्षी ने सरस्वती वंदना तथा नीतू, मुस्कान, लक्ष्मी, मोनाली, महक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्षता अरविंद प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर अजीत प्रजापति, मोनू निगम, बसंत मौर्या, संतोष यादव, अंसार अहमद, राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने विद्यालय विकास आख्या पढ़ कर सुनाई।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534