Jaunpur Samachar : विजय प्रताप सिंह बनाये गए अनुशासन समिति के अध्यक्ष

Vijay Pratap Singh was made the chairman of the disciplinary committee

जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, महामंत्री मनोज मिश्रा के द्वारा आम सभा की बैठक में हुए प्रस्ताव के बाद पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को अनुशासन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उसके साथ 10 सदस्यों की कमेटी जिसमें उदय प्रताप सिंह, अरुण श्रीवास्तव, बरसाती राम यादव, जंगबहादुर यादव, नरेंद्र नारायण राय, मनोज कुमार मिश्रा, हरिश्चंद्र पाल, आनंद मिश्रा, रामलखन गौतम, बच्चू लाल नागर को नियुक्त किया गया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे अधिवक्ता संघ के द्वारा जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसका निष्ठापूर्वक मैं निर्वहन करुंगा, अधिवक्ता हित की लड़ाई को मज़बूती के साथ लड़कर अनुशासन को क़ायम रखते हुए संघ को मज़बूत एवं उसकी गरिमा को क़ायम रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य व कर्तव्य होगा। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ज्ञात हो कि विजय प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट बार के दो बार अध्यक्ष और एक बार महामंत्री रहे। उनके मनोनयन से सभी अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। बार के अध्यक्ष घनश्याम सिंह और महामंत्री मनोज मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, रामकृष्ण पाठक, महेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आनंद मिश्रा, बीरेन्द्र सिंह, तारकेश्वर सिंह, राकेश सिंह, लक्ष्मी निवास सिंह, राधेश्याम दुबे, उमेश उपाध्याय सत्यप्रकाश सिंह, कमलेश मौर्य, ओमप्रकाश मिश्रा, महाबीर पाल, प्रदीप यादव, रजनीश मिश्रा, जयमंगल यादव, रीमा सिंह, लक्ष्मी यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बधाई और शुभकामना दिया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534