Jaunpur Samachar : पत्रकार कृष्णा सिंह को किया गया सम्मानित

Journalist Krishna Singh was honored
जौनपुर। आदर्श मानस सेवा संस्था के प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी ने मां चंद्रिका इण्टर प्राइजेज होंडा टू व्हीलर एजेंसी कोपा पतरही पर पत्रकार कृष्णा सिंह को अंगवस्त्र और राम दरबार की फोटो देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : डीएम ने जिलास्तरीय उद्योग बंधुओं की बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गौरतलब हो कि लोक चेतना संस्था के जिला मीडिया प्रभारी और उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला सचिव कृष्णा सिंह का यह सम्मान उन्हें उनके समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और लोगों की आवाज़ उठाने के प्रयासों के लिए दिया गया। इस मौके पर प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी ने कहा कि कृष्णा जी ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया है और उन्होंने हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता की है। भ्रष्टाचार, सामाजिक अन्याय और मानवाधिकारों के उल्लंघन जैसे मुद्दों पर अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से हमेशा समाज को जागरूक करते रहते हैं। इस मौके पर लोक चेतना संस्था के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने सम्मान से अभिभूत होकर आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। वह हमेशा सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे और लोगों की आवाज़ उठाते रहेंगे। इस दौरान मिथिलेश सिंह तेरसू, बचाऊ कुमार, विशाल कुमार, अजय यादव अन्नू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534