Jaunpur Samachar : युग्मन कार्यक्रम के तहत 50 छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षिक भ्रमण

Educational tour was organized for 50 students under the pairing program
सुरेरी, जौनपुर। पीएम श्री कंपोजिट स्कूल नूरपुर रामपुर के 50 छात्र-छात्राओं को पेयरिंग और ट्विनिंग अर्थात युग्मन कार्यक्रम के तहत वाल्थर इंटरमीडिएट कॉलेज रामपुर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। प्रधानाध्यापक जितेन्द्र गिरि द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक परिचर्चा की गई। ग्रुप डिस्कशन, खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता, विज्ञान एवं कम्प्यूटर लैब, डिस्कवरी लैब के साथ-साथ शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप आपस में कराए गए। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : होली एक पर्व ही नहीं बल्कि एक उत्सव है - जिलाध्यक्ष विवेक सिंह

बच्चों का स्वागत प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण पाठक तथा एआरपी अवधेश कुमार कश्यप आदि ने किया। अनिल दूबे, कमलेश पाल, एसडी पांडे, घनश्याम तिवारी, आरके गौड़, ह्यूमा कौशर आदि ने सभी बच्चों को बैठाकर आपस में परिचित कराया गया। ग्रुप बनाकर विज्ञान एवं कम्प्यूटर लैब डिस्कवरी लैब में आपस में प्रश्न उत्तर कराए गए। बच्चों द्वारा बैडमिंटन, रस्सी कूद, दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई। इसके अलावा वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा अपने अनुभव को आपस में बताते हुए अपने घर को प्रस्थान किया। शिव सागर तिवारी प्रबंधक का विद्यालय की तरह से हार्दिक बधाई और आभार है। कार्यक्रम का निर्देशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल तथा जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जितेन्द्र गिरि प्रधानाध्यपक, ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार, पूजा गौतम आदि उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534