Jaunpur Samachar : बिना भेदभाव के सभी वर्गों को उक्त योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है प्रदेश सरकार

The state government is providing the benefits of the above schemes to all sections without any discrimination
नौपेड़वां, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी, योजनाओं सुरक्षा व सुशासन’ नीति के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को बक्शा ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा ने सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : नहीं रहे सहायक अध्यापक रविन्द्र यादव  

साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते 8 वर्षों में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के तहत जनता को बेहतर प्रशासन और योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों को उक्त योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा और सुरक्षा है। किसी भी समस्या के लिए आम आदमी हम से सीधे संपर्क कर सकता है। मैं उसकी हर सम्भव मदद करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में सौ से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रहीं जिन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लिया। इस अवसर पर भोलेनाथ सिंह, राहुल सिंह, नरेंद्र मिश्रा, संदीप सिंह, राजेश सिंह एडीओ पंचायत बक्शा सहित तमाम कर्मचारी आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534