इसे भी देखें Jaunpur Samachar : ठेकेदार पर गंगापट्टी के निवासियों ने लगाया धांधली व मनमानी का आरोप
29 मार्च से महामना एक्सप्रेस न्यू LHB कोच के साथ 22 रेल डिब्बों के साथ संचालित होने शुरू हो जायेगी। यात्रियों के लिए रेल विभाग द्वारा दी गई सौगात में अब महामना एक्सप्रेस में 4 एसी तृतीय श्रेणी के कोच जोड़े गये हैं। इसके पहले इस गाड़ी में एसी तृतीय श्रेणी नहीं लगती थी। इसके अतिरिक्त एक एसी द्वितीय व दो जनरल श्रेणी के कोच की वृद्धि की गई है। न्यू एलएचबी कोच एंटी टेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत बनाए जाते हैं। ये स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं। हादसे के दौरान इनमें ठोकर को सहने की क्षमता ज्यादा होती है। कोच में लगा कपलिंग सिस्टम हादसा होने की स्थिति में एक-दूसरे के ऊपर डिब्बों को चढ़ने से रोकता है। इस बाबत पूछे जाने पर जौनपुर के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि महामना एक्सप्रेस में कोच वृद्धि में आरक्षित श्रेणी के एसी तृतीय व द्वितीय का आरक्षण 26 मार्च से आरम्भ हो गया है।