जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को वाराणसी की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रही गंगा सतुलज ट्रेन एक घण्टे से ज्यादा समय तक रोक दिया गया।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से साड़ को कुएं से निकाला
जिससे यात्री आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। 13307 गंगा सतुलज एक्सप्रेस ट्रेन सात बजे स्थानीय जंक्शन पर पहुंची।ट्रेन के पहुचने के बाद उसे रोक दिया गया।उसके बाद आयी ट्रेनों तथा मालगाड़ियों को निकाला जाने लगा।जिससे ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतर गए।उन लोगों ने स्टेशन अधीक्षक कक्ष के पास जाकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।उसके बाद एक घण्टे 21 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि ऊक्त ट्रेन को रोककर सुहेलदेव एक्सप्रेस,प्रयागराज पैसेंजर तथा कुछ मालगाड़ियों को पास कराया गया।उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar