Jaunpur Samachar : राज्यमंती के शिलापट्ट को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

It had not been even 24 hours since the State Minister's stone plaque was installed that miscreants damaged it
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जैगहा गांव के इंटर कालेज तक जाने वाली पिच रोड का आज राज्यमंत्री द्वारा शिलान्यास करने के बाद रात में शरारती तत्वों ने शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जानकारी होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उपेंद्र नाथ मिश्र ने थाने में तहरीर देकर शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : डीएम ने सभी राइस मिलर को दिए सख्त निर्देश 

खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने विधायक निधि से जैगहा-अमरेथुआ मार्ग से श्री सुंदर साव इंटर कालेज तक पिच रोड बनवाया था। दो सौ मीटर के इस पिच रोड के निर्माण में 11.93 लाख रुपए की लागत आई है। रविवार की शाम राज्यमंत्री श्री यादव ने इसका लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद उसी रात्रि शरारती तत्वों ने शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं की इसकी जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो उठे। इसकी जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को दी गई। उन्होंने थाने में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534