Jaunpur Samachar : मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, सात गिरफ्तार

इजहार हुसैन

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के इमलो गांव में बुधवार की रात को दरवाजे पर गंदगी करने, थूकने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। दोनो पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार करके थाने ले आयी। बताते हैं कि गांव निवासी मोहम्मद कलीम और मंगनु कन्नौजिया का घर अगल-बगल में स्थित है। बताया जाता है इन दोनों के परिवार के बीच मामूली बात पर आए दिन झगड़ा होता रहता है। बुधवार की रात को गुटखा खाकर थूकने को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने लगी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव को घटना की जानकारी दे दिया। वे मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। मौके से एक पक्ष के मोहम्मद कलीम तथा उसके दो पुत्रों मोहम्मद अरसलाम, मोहम्मद चांद तथा दूसरे पक्ष के मंगनु कन्नौजिया तथा उसके तीन पुत्रों धीरज कुमार, सूरज कुमार तथा अंबुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी का चालान भेज दिया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों का घर अगल बगल है। यह बेवजह आपस में झगड़ा करते हैं। सभी पर मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534