Jaunpur Samachar : पूर्वांचल युवा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

Artists spread their magic in Purvanchal Youth Festival

जौनपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित पूर्वांचल युवा महोत्सव एवं प्रबंध महासंघ पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर के तत्वाधान में रविवार को अपराह्न होली मिलन समारोह हुआ। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र—मुग्ध कर दिया। अपने कला का प्रदर्शन किया। समारोह में आयोजक मंडल ने आये अतिथियों को ऊपर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  10 हजार के इनामिया को नेवढ़िया पुलिस ने किया गिरफ्तार

समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष व्यापार मंडल इंद्रभान सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय स्तर की युवा कलाकार श्रेयजल ठाकुर सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए युवा कलाकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि समारोह के आयोजक डॉ दिनेश तिवारी अध्यक्ष प्रबंध महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय की जितनी तारीफ की, जाय कम है। इन्होंने पूर्वांचल के कलाकारों को उनकी प्रस्तुति के लिए मंच दिया।

पूर्वांचल युवा महोत्सव के अध्यक्ष एवं समारोह के आयोजक डॉ दिनेश तिवारी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। युवा महोत्सव एवं आयोजक मंडल की महामंत्री निवेदिता राय ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अशोक दुबे, संजय सिंह, उपेन्द्र मिश्रा, बब्बू मिश्रा, आदित्यनाथ त्रिपाठी, महेंद्र गुप्ता, अंजना श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, विनोद तिवारी, महेंद्र विश्वकर्मा, श्रवण पाण्डेय, अजय द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नूपुर श्रीवास्तव ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534