Jaunpur Samachar : 143 मरीजों का फिजियोथेरेपी एवं आक्यूपेशनल थेरेपी शिविर में हुआ उपचार

143 patients were treated in physiotherapy and occupational therapy camp
डा. महिपाल व डा. दीक्षा ने पैरामेडिकल छात्राओं को दी जानकारी

जौनपुर। शहर के कृष्णा ट्रामा एण्ड ज्वाइंट रिप्लेस सेंटर पर फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी शिविर का आयोजन हुआ जिसके माध्यम से 143 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ मिला। शिविर से पहले डा. महिपाल सिंह व डा. दीक्षा श्रीवास्तव ने पैरामेडिकल की छात्राओं को स्पाइन फ्लेक्सिबिलिटी एवं पेल्विक हेल्थ फॉर हेल्थ वर्कर्स विषय पर व्याख्यान दिया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : होली पर छोटे-बड़े का अन्तर हो जाता है समाप्त: ओम प्रकाश

इस मौके पर डा. महिपाल ने बताया कि फिजियोथेरेपी एक बहुत ही उपयोगी चिकित्सा पद्धति है जो शरीर की गति और कार्य क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करती है। यह चिकित्सा की प्रक्रिया मुख्य रूप से शारीरिक दर्द, चोट, आपरेशन के बाद की रिकवरी और मांसपेशियों तथा जोड़ के विकारों के इलाज के लिये बेहद कारगर है। फिजियोथेरेपी न केवल दर्द को कम करने में मदद करती है, बल्कि यह शरीर की लचीलापन, ताकत और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में भी मदद करती है। विशेषकर बुजुर्गों, खिलाड़ियों, घण्टों तक बैठा कर पढ़ने लिखने वाले बच्चों, कार्यस्थल पर शारीरिक मेहनत करने वाले लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है। फिजियोथेरेपी को हर तरह के शारीरिक इलाज का अहम हिस्सा माना जाता है और यह दवाइयों के बिना उपचार का एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका बन गया है।

इसी क्रम में डा. दीक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि ऑक्यूपेशनल थेरेपी एक चिकित्सा पद्धति है जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को दैनिक जीवन की गतिविधियों में स्वतंत्रता और क्षमता प्रदान करना है। यह शारीरिक, मानसिक या संज्ञानात्मक चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है। नियमित रूप से उपचार ले रहे बच्चों में मोटर स्किल्स, सेंसरी प्रोसेसिंग और सोशल-इमोशनल स्किल्स की पहचान और क्षमताओं में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है।

इसके उपरांत प्रयागराज से आये डा. त्रिभुवन सिंह, नोएडा से आईं डा. सुष्मिता भाटी, देहरादून से स्पेशल एजुकेटर पूनम मिश्रा ने शिविर में उपस्थित लोगों को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम संयोजक डा. रॉबिन सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जनमानस को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, दर्द सहित अन्य शारीरिक समस्याओं से राहत दिलाना था। शिविर में विभिन्न प्रकार के उपचारों जैसे मांसपेशियों की खिंचाव, जोड़ों के दर्द, रीढ़ की हड्डी के दर्द आदि का उपचार किया गया। मांसपेशियों को सशक्त बनाने के व्यायाम, स्ट्रेचिंग और इलेक्ट्रोथेरेपी के बारे में भी बताया गया। कई मरीजों ने बताया कि उन्हें इस शिविर से तात्कालिक आराम मिला।

इस दौरान डा. संजय सिंह, डा. रॉबिन सिंह, प्रिंसिपल सभ्यता दूबे, डा. प्रदीप मौर्या ने आमंत्रित चिकित्सकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। साथ ही सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534