Jaunpur Samachar : गुलाल एवं फूलों से खेली गयी होली, उमड़ा रहा अग्रहरि समाज का हुजूम

Holi was played with Gulal and flowers, the crowd of Agrahari community was gathering

अग्रहरि समाज ने किया होली मिलन कार्यक्रम

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पक्का पोखरा स्थित निर्माणाधीन अग्रहरि धर्मशाला में अग्रहरि समाज के होली मिलन समारोह में खूब अबीर व गुलाल उड़े। मुख्य अतिथि अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि एवं विशिष्ट अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष सुगंध अग्रहरि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक—दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दिया।

इस दौरान बच्चों और महिलाओं ने राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकालकर सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने कहा कि होली मिलन समारोह से लोगों में प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का अग्रहरि समाज के अध्यक्ष शिम प्रकाश अग्रहरि सिम्पू ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अग्रहरि समाज के कोषाध्यक्ष एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष  अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि भोनू, पप्पू अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, अजेन्द्र अग्रहरि, गिरधारी अग्रहरि, अजय अग्रहरि, अश्विनी अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि, रोमिल, संगीता, रानी, नीलम अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534