Jaunpur Samachar : चोरों ने विद्यालय से नगदी और सामान की चोरी कर उपकरण में लगाई आग

Thieves stole cash and goods from the school and set the equipment on fire
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के मजडीहा स्थित बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। मंगलवार रात विद्यालय परिसर में घुसे चोरों ने डीवीआर, लैपटॉप और करीब 86 हजार नगदी समेत 4 लाख का सामान उठा ले गए। चोरों ने टीवी समेत कई महंगे उपकरण को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा परिसर में रखे मैट और अन्य सामानों में आग भी लगा दी। चोरों ने दीवारों पर अश्लील शब्द भी लिखे। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मुख्यालय से आई फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल को परखा और जरूरी सैंपल इकट्ठा किया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : विवेक बने रोटरी क्लब जौनपुर ने नए अध्यक्ष 

मजडीहा स्थित बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. ज्ञानचंद ने बताया कि विद्यालय में रात के समय कोई गार्ड नहीं रहता। सुबह जब गार्ड विद्यालय पहुंचा तो अंदर की हालत देख स्तब्ध रह गया। सारा सामान बिखरा हुआ था। परिसर में रखे मैट और कागजात आदि में आग लगी थी। उसने तत्काल निदेशक को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की जांच में पता चला है कि अज्ञात चोर शौचालय के रोशनदान को तोड़कर भीतर घुसे थे। निदेशक ने बताया कि चोरों ने विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर व लैपटॉप उठा ले गए। उन्होंने बताया कि कार्यालय में रखे 86 हजार नकदी समेत करीब चार लाख रुपए का सामान चोर चुरा ले गए है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534