Jaunpur Samachar : राष्ट्रीय संगोष्ठी का मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में आयोजन

National seminar organized at Mohammad Hasan PG College
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में भारतीय स्वाधीनता आंदोलन एवं आधुनिक शिक्षा के विकास में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं सर सैय्यद अहमद खां का योगदान विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे से होगा। यह संगोष्ठी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और शिक्षा के क्षेत्र में इन महान विभूतियों की भूमिका को उजागर करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला तीसरे दिन गिरफ्तार

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस फ़ैज़ अहमद किदवई, केंद्रीय नागरिक विमानन महानिदेशक, भारत सरकार होंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने बताया कि यह संगोष्ठी शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने सभी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों एवं जागरूक नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534