Jaunpur Samachar : जौनपुर की 3 प्रमुख सड़क मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में खर्च होंगे लगभग 1अरब 61 करोड़ रुपए

About 1 billion 61 crore rupees will be spent on the widening of 3 major roads of Jaunpur

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव के अथक प्रयास से जनपद 3 प्रमुख सड़क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत मिल गई है। इस तीनों सड़क मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य में लगभग 1 अरब 61 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बता दें कि जनपद की जनता के आवागमन की सुगमता के दृष्टिगत रखते खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की विशेष मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर आगमन पर हौज से लाइन बाजार, नईगंज होते हुए कोल्हनामऊ बाई पास (लगभग 13 किलोमीटर) तक 4 लेन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़िकरण कार्य की घोषणा की थी।उक्त 4 लेन मार्ग की चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु कुल लागत रु० 1,39,03,99,000 की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति साथ चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य सड़क निधि से कुल रुo 34,34,43,000 वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। उसी क्रम में जौनपुर में मल्हनी खुटहन मार्ग पर लाल दरवाजा जौनपुर चुंगी से लुम्बिनी—दुद्धी मार्ग के किलोमीटर 235 तक

लगभग 4.7 किलोमीटर तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल लागत रु० 1360.09 लाख एवं मल्हनी खुटहन मार्ग के किमी 5 दहीरपुर नाले से लुंबिनी दुद्धी मार्ग के किलोमीटर 236 तक लगभग 3.4 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल लागत रु० 873.97 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत प्रदान कर दी गई है।खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार श्री यादव ने जौनपुर की जनता की तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस तीनों परियोजना से जनपदवासियों को आवागमन में लाभ मिलेगा और जाम की समस्या भी काफी कम हो जायेगी। इस आशय की जानकारी खेल मंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534