Jaunpur Samachar : 52 लोगों ने रक्तदान करके शहीदों को दी श्रद्धांजलि

52 people paid tribute to the martyrs by donating blood

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के 94वें शहीदी दिवस पर अंतराष्ट्रीय ब्लड डोनेशन व अवेयरनेस अभियान के अन्तर्गत रविवार को शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर तिराहा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहां 52 लोगों ने रक्तदान करके अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम की शुरुआत चिकित्सकों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : मोजो, मीडिया लेखन, फोटोग्राफी पर पांच दिवसीय कार्यशाला 24 से

इस मौके पर मण्डल वाइस चेयरमैन ब्लड डोनेशन डा संदीप मौर्य ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर रहे लोगों को प्रोत्साहित करते हुये अमर शहीदों के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि जिस तरह से इस देश के लिए शहीदों ने अपना खून बहाया है, उसी तरह हमें भी इस देश के लिए अपना रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी की जान बचायी जा सके, क्योंकि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि "हर रक्त का एक-एक कतरा आज बना वरदान है, जीवन का सबसे बड़ा दान है। टीबी मुक्त भारत अभियान मण्डल चेयरमैन डा. मो मुस्तफा ने कहा कि संवेदना-2 के अन्तर्गत निभा द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान महा अभियान में सहयोग करने व लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया है। डा. चन्द्रकला मौर्य ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने महज 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। उनकी यादों को ताजा रखने के लिए आज रक्तवीरों द्वारा रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। कुल 52 लोगों ने रक्तदान किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, डा संजीव मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय जायसवाल, अरविन्द, राजेन्द्र, अमन, मोहम्मद फैज़, अभय, सदानन्द, सिद्धार्थ, शैलेश, राजकुमार, सुभाष, अशोक कुमार, अभिषेक, अश्वनी सिंह, प्रियांशु, शिवम सिंह, विशाल, सोनू, दिव्यम, ताजिक, बृजेश, राजू, प्रियांशु सिंह, विजय, नीरज करन, विक्की, नवनीत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534