नया सबेरा नेटवर्क
डाला छठ पर 11 नवम्बर को सूर्य को अर्घ्य देकर शुरू करेंगे ‘‘अन्न त्याग संकल्प’’
इसके पहले भी मन्दिर, सड़क आदि निर्माण को लेकर अन्न त्याग चुके हैं समाजसेवी
जौनपुर। लावारिशों व असहायों की लाशों का अंतिम संस्कार अपने निजी खर्च पर करवाने एवं कोरोना काल में सैकड़ों मृतकों को अपने हाथों से दाह संस्कार करने वाले समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली ने डाला छठ पर एक और संकल्प ले लिया। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर एवं छठ पूजा समिति मां अचला देवी घाट के अध्यक्ष श्री यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वह 11 नवम्बर दिन गुरूवार को सुबह सूर्योदय के समय संकल्प लेंगे कि जब तक मां अचला देवी घाट मार्ग नहीं बन जाती, तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। सिपाह सभासद के प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि यह निर्णय बहुत मजबूरी में लेना पड़ा है, क्योंकि इस रोड के निर्माण के लिए समिति सहित क्षेत्रीय लोगों के अलावा मंदिर समिति द्वारा पिछले 7 साल से तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, वर्तमान अध्यक्ष माया टंडन के अलावा पिछले 4 वर्ष से सदर विधायक/राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव से मौखिक एवं पत्र के माध्यम से मांग की जा रही है लेकिन आज तक इस रोड का निर्माण नहीं हुआ। फिलहाल संकल्पित श्री यादव का कहना है कि यदि समय से इस रोड का निर्माण हुआ होता तो अब तक यह रोड दोबारा बनने योग्य हो जाती। मां अचला देवी घाट मंदिर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा-अर्चन व स्नान करने आते हैं। नाली का पानी पूरे रोड पर बहता रहता है। उसी में से होकर श्रद्धालुओं को मन्दिर आना पड़ता है। समाजसेवी श्री यादव का कहना है कि वह 11 नवम्बर को सुबह भगवान सूर्य के उगने पर सूर्य को अर्घ्य देकर यह संकल्प लेंगे कि जब तक उक्त मार्ग का निर्माण कार्य नहीं होगा, तब तक वह अन्न नहीं ग्रहण करेंगे। बता दें कि इसके पहले भी वह कई बाद मन्दिर, सड़क आदि के जीर्णोद्धार/निर्माण के लिये अन्न त्याग चुके हैं।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bX7FdZ
Tags
recent