नया सबेरा नेटवर्क
टीडीपीजी कालेज में डे्रस कोड के बिना आये विद्यार्थियों की नो इंट्री
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज में नवागत प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को कालेज परिसर और कक्षाओं में भ्रमण कर छात्र छात्राओं को निर्देश दिया कि वह हर हाल में कॉलेज ड्रेस कोड में ही विद्यालय आए अन्यथा उन्हें विद्यालय के गेट से ही वापस कर दिया जाएगा। डॉ आलोक कुमार सिंह आयोग से 9 नवंबर को टीडीपीजी कॉलेज में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। तभी से वह कॉलेज में पठन-पाठन और अनुशासन लागू करने के लिए तत्पर हैं। ड्रेस कोड और अनुशासन से जुड़े कई बिंदुओं पर शुक्रवार को ही उन्होंने दिशा निर्देश जारी किया था जिसमें ड्रेस के संदर्भ में सभी छात्र सफेद शर्ट और छात्राएं सफेद सूट पहन कर ही महाविद्यालय में प्रवेश करने के निर्देश दिये। प्रवेश के समय पहचान पत्र या मूल रसीद लाना अनिवार्य है। कालेज परिसर में गमछा का प्रयोग तथा पान गुटखा दोहरा का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। छात्र-छात्राएं को अपना वाहन स्टैंड में ही खड़े करने को कहा। उन्होंने कहा कि वाहन कालेज परिसर में मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30bei9P
Tags
recent