नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के कछवन गांव में घर में पीछे से घुसे चोर नगदी सहित कीमती गहने चुरा ले गए। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। प्रदीप कुमार यादव के परिवारी जन रात में घर के बरामदे व कमरे में सो रहे थे।रात में घर के पीछे से घुसे चोर कमरें में से बॉक्स व अलमारी का ताला तोड़कर दो सोने की चेन, मंगलसूत्र,मांगटीका,करधनी,निथया,चार पीस पायल व अन्य गहने सहित 6 हजार नगद चुरा ले गए। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZE5eKk
Tags
recent