नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। तुरकौली गाँव निवासी पूर्व कमिश्नर व भाजपा नेता बेदानंद ओझा ने कहा कि जिन्ना वादी नेता कभी देश का भला सोच ही नहीं सकते। इनकी सोच ही देश को जाति, धर्म और मजहब के नाम पर बांटने की है। ऐसे नेता सिर्फ अवसरवाद की राजनीति कर अपना उल्लू साधने के चक्कर में पड़े है। जिसे देश की जनता बखूबी समझ चुकी है। इन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब आगामी चुनाव में मिलेगा। उक्त बातें शुक्रवार को उन्होंने पिलकिछा रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए कही। न्होंने ओमप्रकाश राजभर और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अपना वोट बैंक लगातार नीचे खिसकता देख दोनों बौखला गये है। अब उनके पास जनता को बरगलाने का कोई सही मुद्दा नहीं है। इसी लिए तुष्टिकरण की ओछी राजनीति पर आ गये है। उन्होंने कहा कि भारत 8 सौ वर्षो तक इस्लाम का गुलाम रहा। अंग्रेजो ने यहाँ आकर उनसे भारत को तो मुक्ति दिलाई। लेकिन हमारा देश फिर से दूसरी गुलामी में जकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि इस्लाम हमारी सनातन संस्कृति को समाप्त करने पर तुला था। लेकिन अंग्रेजो ने हमारे धर्म का कोई बिरोध नहीं किया था। आजादी के बाद देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना के समर्थक आज भी राजनीति में प्रमुख पदों पर है। यह पूरे अखंड भारत के लोकतंत्रात्मक व्यवस्था के लिए शर्म की बात है। स्वहित के लिए देशहित की तिलांजलि देने वाले नेताआंे को जनता बिधिवत समझ चुकी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3caWw9e
Tags
recent