नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के शिक्षण अधिकारी महेश पालकर तथा राजू तड़वी के मार्गदर्शन में एफ उत्तर एवं जी उत्तर शिक्षण विभाग द्वारा ज़ूम एप के माध्यम से विश्व वंदनीय , भारत रत्न डॉ .बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती ,विभाग निरीक्षक जगदीश एन. गायकवाड की अध्यक्षता में मनाई गई। प्रमुख अतिथि के रूप में मधुकर माली , कार्यक्रम प्रमुख विनोद कुमार मिश्र एवं मुख्याध्यापक जिसमें विजय बहादुर यादव, लीलावती आय. सिंह, पुष्पा कोली मैडम, साहित्यकार राम अवतार यादव , हवलदार एस.सिंह, पंचदेव मौर्या, सत्यदेव यादव , देवेंद्रनाथ मौर्य, पवन कुमार शुक्ल, नागेन्द्र यादव, विश्वनाथ तिवारी, अध्याप्रसाद सिंह, रवींद्र सिंह, अशोक कुमार भट्ट, उमाशंकर यादव, नवीन कारेमोरे , प्रिंस कुमार रंगारी , मधुसूदन ढेंगरे , विश्वास चव्हाण, रवि पी .पाटिल , रजनीकांत सनमारे,नामदेव धनकुटे,योगेश बी .निकम,पंजाबराव साबले तथा एफ- उत्तर एवं जी उत्तर विभाग के आज की विभिन्न स्पर्धाओं के केंद्र विंदु देश के भावी कर्णधार होनहार विद्यार्थी वर्ग ;संभ्रांत पालक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि गण; उपस्थित शिक्षक बंधु- भगिनी जिसमें तंत्र स्नेही शिक्षक आलोक प्रताप सिंह' राजन राठोड सर सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी- अपनी प्रभावपूर्ण भूमिका का बखूबी व उत्तम निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को शत- प्रतिशत सफल बनाया तथा कार्यक्रम की प्रमाणिकता को सार्थक सिद्ध किया। विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड एवं कार्यक्रम प्रमुख व आदर्श मुख्याध्यापक विनोद कुमार मिश्र का सभी मुख्याध्यापकों एवं इंचार्ज शिक्षकों ने आभार माना।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3a9JoAM
Tags
recent