नया सबेरा नेटवर्क
ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान पद तथा जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र भरने वालों की लगी रही भीड़
जौनपुर। नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन ब्लाक मुख्यालयों पर प्रधान पद, बीडीसी तथा ग्राम सभा सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की भीड़ लगी रही। उधर जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सिर्फ प्रत्याशियों के साथ सिर्फ पांच लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की इजाजत दी गई। प्रधान पद के लिए पिलखिलनी ग्राम सभा से प्रधान पद के लिए श्रीमती मंजू सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या 32से सुमन द्विवेदी, वार्ड संख्या 14 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह, वार्ड संख्या 45 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी, पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ की बहू उर्वशी यादव, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल की पत्नी माधुरी जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह की पत्नी अर्चना सिंह सहित काफी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अंतिम दिन होने के कलेक्ट्रेट परिसर खचाखच भरा था। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। हर ब्लाक मुख्यालयों पर प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों एवं उनके समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dBDOIa
Tags
recent