नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिला स्थित मछलीशहर तहसील स्थित चौकी खुर्द गांव की दो सगी बहनों के पुलिस बनने पर भायंदर में खुशी की लहर फैल गई। मीरा भायंदर के नगरसेवक दरोगा पांडे, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र पांडे , सालिक तिवारी, राजितराम तिवारी, कैलाश तिवारी, प्रभाकर तिवारी (पंचम) आदि ने खुशी जाहिर करते हुए इसे अपने क्षेत्र की उपलब्धि बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी खुर्द के सेवानिवृत्त शिक्षक मारकंडे पांडे के पुत्र संजय पांडे, पीलीभीत स्थित रामा इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। उनकी दो बेटियां आकांक्षा( 24) तथा रोशनी (22) उनके साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। 2 वर्ष पहले दोनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन किया था। दोनों बहनों का एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन कर लिया गया है। 22 अप्रैल से दोनों एक साथ ट्रेनिंग में शामिल होगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31MVBqy
Tags
recent